Diwali Special Mithai in Hindi | Peda Recipe | Easy Mithai Recipe | पेड़ा रेसिपी इन हिंदी |
Diwali Par Banae Special V Asaan Mithai Bilkul Bazar Jesa Peda
https://www.behadsasta.in/2020/11/diwali-pujan-ka-shubh-mahurat.html
दीपावली पर इस बार बाजार से मिठाई लाना थोड़ा खतरा साबित हो सकता है तो , और ज़्यादा मेहनत वाली मिठाई आप बनाना नहीं चाहते , क्यों न इस बार हम लोग बेहद ही आसानी से बनने वाले पेड़े घर पर तरय करे। तो चलिए शुरू करतें है।
सामग्री
- २५० ग्राम मावा / खोया
- १०० ग्राम पीसी शक्कर
- इलाइची पाउडर
विधि
पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले हम मावा / खोया को हल्का भूरा होने तक सेक लेंगे , यह ५ से ८ मिनट में अच्छी टिके से सिक जाएगा
अगर आप चाहे तो मावा घर पर भी बना सकते है , उसके लिए अगर आप घर पर ही खोया बनाना चाहते हैं, तो दूध को उबालते हुए लगातार चलाते रहे, जब तक यह गाड़ा न हो जाए।
जैसे ही मावा सिक जाएगा हम उसे ठंडा होने के लिए रख देंगे।
https://www.behadsasta.in/2020/10/gujiya-recipe-in-hindi-mava-ki-gujiya.html
जब मावा बिलकुल पूरी तरीके से ठंडा हो जाएगा , तब हम उसमे पीसी शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स करलेंगे ।
अब हम मावे / खोया में इलाइची पाउडर डालकर उसे भी अच्छे से मिक्स करलेंगे।
https://www.behadsasta.in/2020/10/deepawali-pujan-ka-time-table.html
व् हमारे हाथों की मदद से जिस साइज के चाहे उस साइज के पेड़े बना लेंगे।
सबसे एन्ड में पेड़े पर हलकी सी पीसी शक्कर को स्प्रिंकल कर लेंगे , जिससे पेड़ा और भी स्वादिष्ट लगे।
https://www.behadsasta.in/2020/10/diwali-me-girl-dress-name.html
तो दोस्तों रेडी हे हमारे टेस्टी टेस्टी दिवाली स्पेशल पेड़े। तो आप इस दिवाली बिलकुल बाजार जैसे पेड़े बनाकर सबका मू मीठा कराए , व् इस रेसिपी को सबके साथ शेयर करे , व् हमे कमेंट करके ज़रूर बताए धन्यवाद।
2 Comments
👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
ReplyDeletethanku happy diwali in advance
Delete