आज मैं आपको watermelon lemonade बनाना सिखाऊगीं |


नमस्कार दोस्तों ,आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में जैसा कि हम सब जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में हम अगर घर से कहीं भी बाहर जाते हैं तो उससे हमें कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब ऐसा तो है नहीं कि गर्मी के मौसम में हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे |

Watermelon lemonade बनाने के लिए आपको किन किन सामग्री की आवश्यकता होगी आइए जानते हैं |


सामग्री

  1.  1 तरबूज
  2. 1 कप नींबू
  3. 1 कप शक्कर


तो दोस्तों अब हम शुरू करते हैं watermelon lemondae बनाना |


इसके लिए हम सबसे पहले तरबूज को बारीक टुकड़ों में काट लेंगे व छिलके अलग कर लेंगे और उनमें से जितने हो सके उतने बीज निकाल लेंगे | सारे बीज निकालना थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए जितने भी आसानी से निकल सके आप उन्हें निकाल ले |

अब हम लगभग एक बड़ा कप भर कर नींबू का रस निकाल लेंगे तो अब हम watermelon जिसको हमने बारीक बारीक टुकड़ों में काट कर रखा था उन्हें मिक्सर में डालकर अच्छी तरीके से पीस लेंगे व उसका जूस बना लेंगे |

अब हमें बड़े जग में watermelon का जूस निकाल लेंगे लेकिन आपको जो watermelon का जूस हमने बनाया है उसको छान के इस जग में निकालना है | छन्नी से आप watermelon के जूस को छान लेंगे अब हम उसमें जो हमने नींबू का रस निकाला था उसे मिला देंगे और उसमें लगभग एक कटोरी शक्कर डाल देगें |

आप शक्कर अपने हिसाब से कम ज्यादा भी कर सकते हैं और इसे लगभग 1 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देंगे | तो दोस्तों तैयार हैं हमारा ठंडा ठंडा बेहद स्वादिष्ट watermelon lemonade |

अब जब भी आपका मन करे आप इस तरीके से watermelon lemondae बनाकर पी सकते हैं | व गर्मियों के मौसम में अपने आप को बिल्कुल रिफ्रेश कर सकते हैं तो दोस्तों आप इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक watermelon lemondae को अपने घर पर आए मेहमान व अपने घर वालों को भी जरूर पिलाएं | अगर आपको हमारी रेसिपी पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद |