बेहद ही स्वादिस्ट chocolate mousse
आज हम बनाएँगे बेहद ही स्वादिस्ट Eggless Chocolate Mousse
chocolate mousse |
सामग्री
- चॉकलेट
- बटर
- कॉफी
- अमूल क्रीम
- वैनिला एसेंस
https://teenamod.blogspot.com/2019/06/gulab-jamun.html
गैस पर एक तपेली रखेंगे उसमें पानी डालेंगे उस पानी को गर्म करेंगे और गर्म करते करते ही उसके ऊपर चॉकलेट का बाउल रखकर चॉकलेट को अच्छी तरीके से पिघला लेंगे उसमें साथ में बटर वह कॉफी भी डालेंगे |
ध्यान रहे chocolate में बिलकुल पानी नहीं जाना चाहिएअब क्रीम को व्हिप करेंगे क्रीम को व्हिप करने के लिए आपको या तो इलेक्ट्रॉनिक बिटर या फिर हैंड बीटर का यूज़ करना है और अच्छे से क्रीम को फैटना है जब क्रीम अच्छी तरीके से व्हिप हो जाएगी तब उसमें दो बूंद वेनिला एसेंस डाल देंगे |
और उसे वापस से बीटर की मदद से अच्छी तरीके से मिला लेंगे व्हिप क्रीम में चॉकलेट का मिश्रण अच्छी तरीके से मिला लेंगे अच्छी तरीके से चॉकलेट को मिलाने के बाद एक कांच का ग्लास लेंगे आप दूसरा कोई ग्लास भी इस्सतेमाल अर सकते हे |
आब अप उसे chocolate की मदद से गार्निशके लेंगे |
अब ग्लास में chocolate व cream का मिश्रण डाल देंगे अगर आप चाहे तो ऊपर से कद्दूकस करी हुई चॉकलेट डाल सकते हैं अब हम इन कप को फ्रिज में 4 घंटे के लिए सेट होने के लिए रख देंगे |
https://teenamod.blogspot.com/2019/05/mango-cheesecake.html
दोस्तों तैयार है हमारा स्वादिष्ट Chocolate Mousse जो कि बनाने में बहुत ही आसान है वह खाने में बेहद स्वादिष्ट है आप इसे झटपट बना सकते हैं यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत ही पसंद आएगा क्यों हम हर बार त्योहारों पर वही पुरानी मिठाई बनाएं इस नई तरीके की मिठाई को घर पर जरूर ट्राई करें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारी chocolate mousse की रेसिपी कैसी लगी धन्यवाद |
0 Comments