बेहद ही स्वादिस्ट Macaroni Pasta जो आपके बच्चो को बेहद ही पसंद आएगी
नमस्कार दौस्तो ,आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में आज मैं आपको बहुत ही टेस्टी टेस्टी macaroni pasta बनाना सिखाऊंगी हम सभी जानते हैं कि गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और हमें कुछ ना कुछ नया नया नाश्ता हमारे बच्चों के लिए बनाना पड़ता है |
तो आज मैं आपको बहुत ही अलग तरीके से बेहद ही टेस्टी macaroni pasta बनाना सिखाऊंगी जो कि आपके छोटे छोटे प्यारे प्यारे बच्चों को बेहद ही पसंद आएगा |
तो सबसे पहले हम यह देखते हैं कि हमें macaroni pasta बनाने के लिए किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी |

सामग्री
- पास्ता
- मैगी मसाला
- पास्ता मसाला
- टमाटर बारीक कटे हुए
- तेल
- जीरा
- नमक
- बटर
- वेज मेयोनीज़
विधि
तो दोस्तों हमने हमारे macaroni pasta बनाने की सारी सामग्री इकट्ठा कर ली है अब हम हमारा पास्ता बनाना शुरू करेंगे |तो सबसे पहले हम macaroni pasta बनाने के लिए कढ़ाई में लगभग 1 चम्मच तेल डालेंगे व उसे गर्म कर लेंगे अब उसमें थोड़ा सा बटर डालेंगे |अब उसमें जीरा डालेंगे जीरे को थोड़ा पकने के बाद हम उसमें हमारे टमाटर डाल देंगे टमाटर को थोड़ी देर पकने देंगे टमाटर पकने के बाद हम उसमें मैगी मसाला डाल देंगे वह् स्वाद अनुसार नमक |
अब हम उसमें जरूरत के हिसाब से पानी डाल देंगे जितना आपने pasta लिया है उस हिसाब से हम पानी डाल देंगे अगर हमने एक कटोरी pasta लिया है तो उसमें लगभग 2 गिलास पानी चाहिएगा|
पानी को उबालने देंगे पानी उबलने के बाद हम उसमें हमारा pasta डाल देंगे अब हम pasta को पकने के लिए छोड़ देंगे आप अपनी कढ़ाई को किसी ढक्कन या प्लेट से ढक दें और से पकने दें |
थोड़ी थोड़ी देर में ढक्कन हटाकर चेक करते रहें अगर पानी पूरी तरीके से खत्म हो रहा है तो हम उसमें थोड़ा सा और पानी डालते रहेंगे | लगभग 5 से 10 मिनट बाद हमारा pasta अच्छी तरीके से पक जाएगा pasta को थोड़ा सा दबाकर देख ले कि वह पका है कि नहीं |
अब हम उसमें हमारा pasta मसाला डाल देंगे आप स्पाइस अपने हिसाब से रखें अगर आप कम स्पाइसी खाना पसंद करते हैं कम तीखा खाना पसंद करते हैं तो आप pasta मसाला कम डालेंगे |और अगर आप ज्यादा तीखा खाना पसंद करते हैं तो आप उस हिसाब से pasta मसाला डाल देंगे |
अब हम उसमें वेज मेयोनीज़ डालेंगे वैसे अच्छी तरीके से मिला लेंगे दोस्तों तैयार है हमारा बहुत ही टेस्टी macaroni pasta आप इसे हरे धनिए के साथ गार्निश करें व गरमा गरम सर्व करें |
अगर आपको हमारी रेसिपी पसंद आई हो तो घर पर जरूर बनाएं व अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें व हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको हमारी रेसिपी कैसी लगी धन्यवाद |
थोड़ी थोड़ी देर में ढक्कन हटाकर चेक करते रहें अगर पानी पूरी तरीके से खत्म हो रहा है तो हम उसमें थोड़ा सा और पानी डालते रहेंगे | लगभग 5 से 10 मिनट बाद हमारा pasta अच्छी तरीके से पक जाएगा pasta को थोड़ा सा दबाकर देख ले कि वह पका है कि नहीं |
अब हम उसमें हमारा pasta मसाला डाल देंगे आप स्पाइस अपने हिसाब से रखें अगर आप कम स्पाइसी खाना पसंद करते हैं कम तीखा खाना पसंद करते हैं तो आप pasta मसाला कम डालेंगे |और अगर आप ज्यादा तीखा खाना पसंद करते हैं तो आप उस हिसाब से pasta मसाला डाल देंगे |
अब हम उसमें वेज मेयोनीज़ डालेंगे वैसे अच्छी तरीके से मिला लेंगे दोस्तों तैयार है हमारा बहुत ही टेस्टी macaroni pasta आप इसे हरे धनिए के साथ गार्निश करें व गरमा गरम सर्व करें |
अगर आपको हमारी रेसिपी पसंद आई हो तो घर पर जरूर बनाएं व अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें व हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको हमारी रेसिपी कैसी लगी धन्यवाद |
2 Comments
Very tasty
ReplyDeletethanku so much
Delete