नमस्कार दोस्तों ,आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में हम सभी जानते हैं कि बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है घर में रहते हैं और हमें उनके लिए अलग अलग स्नैक्स बनाने ही पढ़ते हैं |


तो आज मैं आपको एक अलग ही स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रही हूं जो कि आपने पहले कभी सुनी ना होगी और ना खाई होगी जिसका नाम है milky Maggi.

सुनने में आश्चर्य होता है ना पर हां इसका नाम है  milky Maggi तो आज हम मेगी दूध में बनाएंगे|

अब हम जानते हैं कि हमें दूध में  Maggi बनाने के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता होगी|




सामग्री


  1. मैगी 2 पैकेट
  2. दूध 1 ग्लास
  3. हल्दी
  4. मैगी मसाला
  5. नमक
  6. मलाई


तब आगे बढ़ते हैं और हम हमारी milky Maggi की विधि के बारे में जानेंगे|

विधि


सबसे पहले हम एक पैन में हमारा एक ग्लास दूध डालकर गर्म करेंगे और उसमें लगभग आधा गिलास पानी डाल देंगे और उसे भी अच्छी तरीके से बॉयल होने देंगे |

अब हम उस में maggi को टुकड़े करके डालेंगे अब उसमें  थोड़ी देर में थोड़ी सी हल्दी स्वाद अनुसार नमक मलाई डालेंगे अच्छी तरीके से मिक्स करने के बाद हमारी मैगी को थोड़ी देर तक पका लेंगे |

अगर आपको maggi थोड़ी सूपी रखनी है तो आप दूध ज्यादा ना पकाए अगर आपको maggi सूपी  नहीं पसंद है तो दूध पूरी तरीके से कटा ले थोड़ा सा दूध रहने दे जिससे मसाला मिलाने में आसानी होती है उसमें maggi मसाला डालेंगे अगर आपको थोड़ा स्पाइसी पसंद है तो आप उसमें मिर्ची डाल सकते हैं अच्छी तरीके से मिलने के बाद गैस को बंद कर देंगे |


तैयार है हमारी  milky Maggi यह रेसिपी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और कमेंट करके हमें बताएं आपको कैसी लगी हमारी  milky Maggi धन्यवाद|