आज में आपको एक बेहद ही रेफ्रेशिंग व स्वादिस्ट ड्रिंक बनाना सिखाउंगी जिसका नाम हे lemon mojito


 

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको एक बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाना सिखाने वाली हूँ | जो कि गर्मियों में आपके मूड को बहुत ही रिफ्रेश कर देगा जो कि पीने में बहुत ही स्वादिष्ट है | 

तो दोस्तों आइए हम देखते हैं कि हमें  lemon mojito बनाने के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता होगी


सामग्री


  1. पानी 3 कप
  2. 8 पुदीना पत्ती
  3. 1/2 कप चीनी
  4. 2 कप बारीक कटा पुदीना
  5. 5 नींबू
  6. 5 कप क्लब सोडा
  7. सजावट के लिए नींबू की स्लाइस
  8. आइस क्यूब


विधि


तो दोस्तों हम शुरू करते हैं, हमारा  lemon mojito बनाना तो सबसे पहले  lemon mojito बनाने के लिए हम एक बड़े जग में ठंडा पानी ले लेंगे, इसमें जरूरत के हिसाब से नींबू का रस  व शक्कर डाल देंगे, नींबू का रस डालने के लिए निम्बू में से बिज अलग कर ले व निम्बू और शक्कर को अच्छी तरीके से मिला ले , शक्कर पूरी तरह घुल जनि चाहिए |


अब पुदीना की पत्तियों को अच्छी तरीके से क्रश कर ले उसके साथ काली मिर्च भी अच्छी तरीके से क्रश कर ले, जब काली मिर्च व पुदीने की पत्ती अच्छी तरीके से क्रश हो जाएगी, तब उन्हें साइड में रख ले अब एक गिलास में क्रश करी हुई बर्फ उसके ऊपर क्रश करी हुई पुदीना की पत्ती व काली मिर्च डाल दे |


अब उसके ऊपर जो हमने नींबू और शक्कर को पानी में मिलाकर रखा था उसे भी डाल दें, और अंत में डालें उसमें क्लब सोडा, सही मात्रा के हिसाब से मतलब अगर आप एक बड़ी ग्लास में   lemon mojito बना रहे हैं तो उस हिसाब से आधा गिलास सोडा डाल दे , तो दोस्तों तैयार है बेहद ही आसान वह स्वादिष्ट आपके मूड को रिफ्रेश कर देने वाला  lemon mojito ड्रिंक , यह बनाने में बेहद ही आसान है वह पीते ही आपके दिमाग को एकदम तरोताजा कर देती है |

तो दोस्तों तेयार हे हमारा रेफेरेशिंग ड्रिंक lemon mojito ,अगर आपको हमारी यह  लेमन lemon mojito पसंद  आई हो तो आप इसे घर पर ज़रूर बनाए, व अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद |