आज मैं आपको बेहद ही आसान तरीके से shezwan maggi बनाना खिखाऊंगी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है |



नमस्कार दोस्तों ,आपका स्वागत है मेरे कूकिंग वर्ल्ड में आज मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से व बहुत ही अलग तरीके से shezwan Maggi बनाना सिखाऊंगी जो कि बनाने में बहुत ही आसान होगी और खाने में बेहद स्वादिष्ट |




अगर हमें झटपट कहीं जाना है और बहुत जल्दी कुछ बनाना है हमारे पास सब्जियां काटने का बिल्कुल भी समय नहीं है तो हम इस तरह की maggi फटाफट बनाकर खा सकते हैं क्योंकि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होगी और बनाने में बेहद ही आसान |


तो सबसे पहले हम shezwan maggi में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को इकट्ठा कर लेंगे |

सामग्री 

1. मैगी




2. शेजवान चटनी 






3. बटर



4. नमक

5. लाल मिर्च

विधि



तो दोस्तों अभी शुरू करते हैं हमारी बेहद ही आसान पर बेहद स्वादिष्ट शेजवान मैगी बनाना |

तो सबसे पहले हमें तपेली में पानी को गर्म करने के लिए रख देंगे जब हमारा पानी गर्म हो जाएगा तो हम उस पानी में maggi डाल देंगे अगर आप चाहते है की maggi फटाफट पक जाए और बहुत ही अच्छा स्वाद दे तो आप उसमें स्वाद अनुसार नमक डाल दें |




थोड़ी देर maggi को पकाने के बाद हम उसमें थोड़ी सी हल्दी डाल देंगे हल्दी बहुत ही अच्छा रंग देगी और maggi को बहुत ही अच्छा स्वाद भी अब हम हमारी maggi को अच्छी तरीके से पकने देंगे जब हमारी maggi बहुत ही अच्छी तरीके से पक जाएगी तो हम उसमें से  बचा हुआ पानी निकाल देंगे और थोड़ा सा पानी maggi में रहने दे  ताकि मसाला मिलाने में  आसानी होगी और वापस से गैस पर रख देंगे गैस को  बहुत ही  कम आचं पर रखेंगे |





अब हमारी maggi मे मसाला डालेंगे व मसाले को अच्छी तरीके से मिक्स कर लेंगे जब मसाला अच्छी तरीके से maggi में मिल जाएगा तब हम उसमें हमारे टेस्ट के हिसाब से shezwan चटनी बटर व लाल मिर्च डाल देंगे व उन्हें भी अच्छी तरीके से maggi में मिला लेंगे |




तो देखा दोस्तों झटपट आपकी maggi किस तरीके से तैयार हो गई यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है व बनाने में बेहद ही आसान है तो आप इस shezwan maggi को जरूर घर पर ट्राई करें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपको हमारी shezwan maggi पसंद आई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद |