स्वादिस्ट Blue Lagoon Mocktail { Non- Alcoholic } जो आपकी थकान को भी दूर कर देगा
आज मैं आपको blue lagoon mocktail {non-alcoholic} बनाना सिखाऊंगी |
नमस्कार दोस्तों ,आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में , जैसे कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है |और हम सभी को अलग-अलग रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का मन करता ही रहता है | जिसके पीछे हम बाजार में से उन्हें खरीदने के कई सारे पैसे वेस्ट करते हैं ,और ना जाने उनमें कैसा कैसा खराब बर्फ पानी इस्तेमाल होता है |
इसलिए आज मैं आपको घर पर ही एक बेहद ही स्वादिष्ट गर्मियों का रिफ्रेशिंग ड्रिंक blue lagoon mocktail बनाना सिखाऊंगी | यह स्वादिष्ट ड्रिंक आप की दिनभर की थकान को भी झटपट दूर कर देगा |
Blue lagoon mocktail बनाने के लिए आवश्यक सामग्री |
सामग्री
- नींबू
- पुदीना
- शक्कर { पीसी हुई }
- नमक
- ब्लू कुराकाओ
- सोडा
विधि
ब्लू लगून बनाने के लिए हम पुदीना की पत्तियां पत्तियों को खरड़ में डाल कर पिस लेंगे, ध्यान रहे आपको पुदीने की पत्तियों को मिक्सर में नहीं पीसना है बस उसे क्रश करना है |
अब हम नींबू का रस एक बाउल में निकाल लेंगे, लगभग एक नींबू का रस निकाल लेंगे, अब जो हमने पुदीने की पत्तियां पहले से ही क्रश कर रखी है उन्हें भी दबाकर उनका रस निकाल लेंगे |
अब एक ग्लास में छह से सात बर्फ के टुकड़े डालेंगे, उसके ऊपर पुदीना का रस व नींबू का रस डाल देंगे, अब उसके ऊपर लगभग 2 चम्मच ब्लू कूराकाओ डालेंगे, यह आपको आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा | अब ठंडा सोडा डालकर सारी सामग्रियों का आपस में अच्छी तरीके से मिक्स कर लेंगे |
तो दोस्तों तैयार है हमारा ब्लू लगून मॉकटेल यह स्वादिष्ट ड्रिंक आपके मूड को एकदम तरोताजा कर देगा, इसे अपने मेहमानों को भी जरूर पिलाएं, व अपने दोस्तों के साथ यह रेसिपी जरूर शेयर करें व हमें कमेंट सेक्शन में बताएं धन्यवाद |
0 Comments