2 किलो और 5 किलो गाजर का हलवा बनाने के लिए कितनी शक्कर डलती है |


नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में आज मैं आपको गाजर के हलवे की रेसिपी नहीं बल्कि गाजर के हलवे में हमें कितनी मात्रा में क्या क्या डालना चाहिए वह बताने जा रही हूँ। अधिकतर ऐसा होता है कि गाजर के हलवे में दूध ज्यादा होने से शक्कर ज्यादा होने से या अधिक मात्रा में मावा डालने से हमारा गाजर का हलवा बिगड़ जाता है। अगर हर चीज हम सही मात्रा में डालेंगे तो हमारा गाजर का हलवा बिल्कुल हलवाई जैसा बाजार जैसा हलवा बनेगा तो आज मैं आपको कितने गाजर में कितनी संख्या में क्या डालना चाहिए वह बताने जा रही हूं।

1 किलो गाजर


  • शक्कर 200 ग्राम
  • 850 दूध 350ml
  • मावा 70 ग्राम
  • घी 70 ग्राम


3 किलो गाजर


  • शक्कर 600 ग्राम
  • दूध 850ml
  • मावा 150 ग्राम
  • घी 150 ग्राम


5 किलो गाजर


  • शक्कर 1 किलो
  • दूध डेढ़ किलो
  • मावा 250 ग्राम
  • घी 250 ग्राम


तो दोस्तों इस तरीके से अगर आप बिल्कुल सही नाप में गाजर के हलवे में डालने वाला जरूरी सामान डालेंगे तो आपका गाजर का हलवा बिल्कुल बाजार जैसा हलवाई जैसा बनेगा । और उसमें कोई भी परेशानी नहीं आएगी गाजर के हलवे की रेसिपी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और ऐसे ही स्वादिष्ट रेसिपी के लिए मेरे ब्लॉग पर जरुर विजिट करें धन्यवाद।

https://teenamod.blogspot.com/2020/01/How-to-make-gajar-halwa-in-cooker-in-hindi.html