Maggi recipes in Hindi language
very tasty and easy maggi recipe in hindi language
नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में आज मैं आपको एक बहुत ही अलग तरीके से मैगी बनाना सिखाऊंगी एकदम स्ट्रीट स्टाइल मैगी घर पर बिल्कुल साफ-सुथरे बर्तन में और साफ तरीके से।
सामग्री
- मैगी
- शेजवान मसाला
- प्याज बारीक कटे हुए
- मटर
- टमाटर बारीक कटे हुए
- हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
- लाल मिर्च
- नमक
- हल्दी
https://teenamod.blogspot.com/2020/01/I-have-dry-hair-and-slightly-dandruff-can-you-please-suggest-for-my-problem.html
मेगी बनाने के लिए एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें जैसे ही तेल थोड़ा गर्म हो जाए उसमें हरी मिर्च डाल दे ।
हरी मिर्च को थोड़ा सा पकने दें उसके बाद उसमें प्याज डाल दे प्याज थोड़ा सा भून लें फिर उसमें टमाटर, लाल मिर्च, नमक, हल्दी और थोड़ा सा पानी डालकर टमाटर को पकने के लिए छोड़ देंगे ।
लगभग 5 मिनट बाद टमाटर पक जाएगा तब हम उसमें मटर डाल देंगे और थोड़ा सा पानी डालकर कढ़ाई को ढक्कन से ढक देंगे 5 से 6 मिनट बाद जब मटर पक जाएगी तब हम उसने शेजवान मसाला डाल देंगे ।
https://teenamod.blogspot.com/2020/01/2-kilo-aur-5-kilo-gajar-ke-halwe-me-kitni-shakkar-dale.html
और मैगी डाल देंगे मैगी के आप आधे टेस्ट मेकर अभी डाल दें और आधे टेस्ट मेकर तब डालें जब आपकी मेगी पूरी पक कर रेडी हो जाएगी ।
8 से 9 मिनट बाद जब मैगी पूरी तरीके से पक जाएगी बन जाएगी तब हम उसमें बाकी बचे हुए टेस्ट मेकर भी ऐड कर देंगे।
https://teenamod.blogspot.com/2020/01/How-to-make-gajar-halwa-in-cooker-in-hindi.html
तो दोस्तों तैयार हैं हमारी बहुत ही अलग तरीके से बनी हुई स्वादिष्ट मैगी इसे आप अपने बच्चों को बहुत ही आसानी से बना कर घर पर खिला सकते हैं । इसका स्वाद बहुत ही अच्छा है अगर आपको मेरी रेसिपी अच्छी लगी हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और एक्साइटिंग और डिफरेंट रेसिपीज के लिए मेरे ब्लॉग पर जरुर विजिट करें धन्यवाद।
4 Comments
Bahut hi achi meggi recipe he
ReplyDeletevadapav recipe india 2020
thanku so much your comment means alot check out more recipes on my blog
Deleteधन्यवाद सर आपने अपने पोस्ट के माध्यम से मैगी बनाना सिखया हैं
ReplyDeletehindi4urecipe
Thank you sir
Delete