Pizza recipe in Hindi language without oven
Swadisth bilkul bazar jesa pizza recipe in hindi languge without oven
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हे मेरे कुकिंग वर्ल्ड में आज हम पिज़्ज़ा बनाएँगे वो भी बिना ओवन के|
सामग्री
- पिज़्ज़ा बेस
- चीज़
- रेड चिल्ली फ्लैक्स
- ओरिगैनो
- शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
- टमाटर बरिख कटे हुए
- प्याज़ बारीक़ कटे हुए
- पिज़्ज़ा सॉस
- टोमेटो सॉस
- बटर
पिज़्ज़ा टॉपिंग बनाने के लिए एक पैन को गर्म करेंगे और उसमे शिमला मिर्च डालेंगे बिना बटर या तेल इस्तेमाल किए हम टॉपिंग बनाएँगे |
शिमला मिर्च हलकी पाक जाए उसमे प्याज़, टमाटर दाल देंगे आप इनके आलावा और भी सब्ज़ियां व् कॉर्न भी इस्तेमाल कर सकते है|
अब सब्ज़ियों में लगभग एक चम्मच सॉस डालके कढ़ाई को ढक्कन से धक् देंगे व् 5 मिनट के लिए पकाएंगे पिज़्ज़ा बेस के उप्पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे उसके बाद जो टॉपिंग हमने बनाई हे उसे पूरी पिज़्ज़ा बेस पर फैलाएंगे|
और उसके उप्पर मोज़्ज़रेला चीज़ को ग्रेड करके डाल देंगे अब नॉन स्टिक तवे पर बटर लगा कर रख देंगे और उप्पर से कोई भी ढक्कन या थाली धक् देंगे नॉनस्टिक पैन में पिज़्ज़ा जलेगा नहीं पर आप को पुरा ध्यान रखना हे|
लगभग 7 से 10 मिनट बाद चीज़ मेल्ट हो जाएगी रेडी है टेस्टी पिज़्ज़ा विथाउट ओवन|
आप इसे अपने घर की किसी भी पार्टी में या अपने बच्चो के लिए आसानी से बना सकते है| रेसिपी पसंद आई होतो मुझे कमेंट करके बताये अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे व् और मज़ेदार रेसिपीज के लिए मेरे ब्लॉग पर ज़रूर विजिट करे धयवाद |
1 Comments
Oven service in dubai
ReplyDeletehttps://www.hometech.ae/service/oven-service/
UAEs Authorized Major brand Oven Service in Dubai, On-Demand experienced professionals for oven service in Dubai.
1632207022695-9