Very Special and tasty breakfast for Sunday in hindi





नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे को किंग वर्ल्ड में आज मैं आपको बेहद ही स्वादिष्ट व संडे के लिए एक स्पेशल नाश्ता बनाना सिखाऊंगी जिसका नाम है कॉर्न सैंडविच। इसको आप बेहद ही आसानी से अपने घर पर अवेलेबल सामान से बना सकते हैं । संडे मॉर्निंग को अपने लिए और अपने घर वालों के लिए स्पेशल बनाने के लिए आप यह स्पेशल नाश्ता जरूर ट्राई करें।

सामग्री


  1. होल व्हीट ब्रेड
  2. टोमेटो सॉस
  3. चीज
  4. कोर्न
  5. धनिया की चटनी
  6. कैप्सिकम
  7. पत्ता गोभी


कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए मैंने यहां पर हॉल वीट ब्रेड का इस्तेमाल किया है आप इसके अलावा कोई भी ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैंडविच बनाने के लिए हम सब्जियों को सबसे पहले थोड़ा सा शॉर्टे कर लेंगे थोड़ा सा बटर रखकर उसके अंदर प्याज व कैप्सिकम को हल्का सा भून लेंगे उसके बाद उसमें कॉर्न डाल कर उनको भी हल्का सा पकने देंगे।

सब्जियां पकने के बाद कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए हम ब्रेड पर हरी चटनी लगा देंगे और उसके ऊपर सॉस लगा देंगे उसके बाद क्रश करी हुई पत्ता गोभी व सोटे करी हुई सब्जी को डाल देंगे ।

उसके ऊपर चीज डालेंगे आप  प्रोसेस चीज का इस्तेमाल करें उससे आपके सैंडविच का स्वाद बहुत ही अच्छा आएगा उसके बाद एक नॉनस्टिक तवे में थोड़ा सा बटर डालें और अपने सैंडविच को सेक ले।

अगर आपके पास सैंडविच मेकर है तो आप उसमें भी सैंडविच बना सकते हैं ब्राउन होने तक सैंडविच को सेकें और गरमा-गरम संडे का स्पेशल नाश्ता कॉर्न सैंडविच अपने घर वालों को सर्व करें ।

अगर आप चीज नहीं डालना चाहते हैं तो आप बिना चीज के भी सैंडविच को बना सकते हैं।

तो इस संडे अपने घर वालों को व अपने बच्चों को एक संडे का स्पेशल नाश्ता खिलाएं अगर आपको कॉर्न सैंडविच की रेसिपी पसंद आई हो तो इससे घर पर जरूर ट्राई करें ।
अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और मुझे कमेंट करके बताएं ऐसे ही बढ़िया रेसिपीज के लिए मेरे ब्लॉग पर जरुर विजिट करें धन्यवाद।