Very tasty, healthy and new sandwich recipe in hindi 

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे कुकिंग वर्ल्ड में| आज हम २ बोहोत ही अलग डिशेस बनाना सीखेंगे जो हेअल्थी के साथ टेस्टी भी होगी |

रेसिपी 1

सामग्री 

  1. प्याज़ 
  2. स्प्राउट्स
  3. टमाटर 
  4. काली मिर्च पाउडर
  5. नमक
  6. सॉस 
  7. हरी चटनी [धनिया चटनी]
  8. सेज़वान चटनी [अगर आप तीखा खाना चाहे तो]
  9. ब्रेड 

एक बाउल में उगे हुऐ स्प्राउट्स डालेंगे उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज़, बारीक़ कटा हुआ टमाटर, काली मिर्च का पाउडर, नमक व् सॉस डाल के अच्छी तरीके से मिक्स कर लेंगे|

शेज़वान चटनी ऑप्शनल है इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छे से मिला लेंगे| अब ब्रेड लेंगे उसपर थोड़ा सा सॉस व् हरी चटनी लगा कर बनाया हुआ मिश्रण दाल देंगे व् सैंडविच को ग्रिल कर लेंगे| अगर आपके पास ग्रिल करने के लिए कुछ न होतो आप इसे तवे पर भी सेक सकते है |

रेसिपी २

सामग्री 

  1. चॉकलेट चिप्स 
  2. बटर 
  3. ब्रेड 
  4. काजू 
  5. बादाम
  6. न्यूटेला 

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड पर बटर, बारीक़ कटी हुई काजू, बादाम व् चॉकलेट चिप्स डाल देंगे व् उसको ग्रिल कर लेंगे या फिर आप तवे पर भी सेक सकते है| सिकने के बाद आप उसपर न्यूटेला लगा कर टेस्टी चॉकलेट सैंडविच का आनंद ले न्यूटेला बिलकुल ऑप्शनल है|

तो दोस्तों कैसी लगी आपको स्प्राउट्स सैंडविच व् चॉकलेट सैंडविच की रेसिपी मुझे कमेंट करके बताए व् अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और मज़ेदार रेसिपीज के लिए मेरे ब्लॉग पर ज़रूर विजिट करे धन्यवाद